Updates
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है. उन्होंने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में प्रसिद्ध डल झील के किनारे दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IYD) का के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया.अपनी यात्रा के पहले फेज में पीएम मोदी ने कल शाम 6 बजे जम्मू-कश्मीर में 1500 करोड़ रुपये से अधिक की 84 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी दो दिवसीय कश्मीर यात्रा पर है. उन्होंने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एसकेआईसीसी) में प्रसिद्ध डल झील के किनारे दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IYD) का के अवसर पर एक विशेष योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि जून 21 को हर साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, आज दुनिया इस आध्यात्मिक अभ्यास की शक्ति को स्वीकार कर रहा है जिसकी जड़ें प्राचीन भारत से जुड़ी हुई है. तीसरे कार्यकाल के बाद प्रधानमंत्री की जम्मू-कश्मीर की यह पहली यात्रा है.
बता दें कि योग दिवस की शुरुआत साल 2015 में हुई थी. प्रधानमंत्री मोदी ने योग के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके इसी प्रयास के चलते संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने 2014 दिसंबर में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. बता दें कि इस विशेष दिन का चयन इसलिए किया गया क्योंकि यह उत्तरी गोलार्ध में ग्रीष्म सोल्स्टिस को दर्शाता है, जिसके कारण वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है.
हमरे इस ब्लॉग मे आने के लिए धन्यवाद ।