Marketing
Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्या होता है और यह क्यों और कैसे किया जाता है ? ( What is Email Marketing, Way and How do it Services, tips in hindi )
आज कल Online माध्यम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरिके हो गए है और आज इसकी मांग भी ज्यादा हो गई है क्योंकि आज के समय मे लोग घर बैठे बहुत ज्यादा पैसा कमाने के लिए अवसर देखते है । और आज मैं उनके लिए ही एक ऐसा अवसर के बारे मे बताने वाला हूँ कि कैसे Email Marketing जिसके माध्यम से आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है अब यह क्या हाओ और यह किया कैसे जाता है यह जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा । अत: आप इस लेख को अंत तक पढ़े।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग होता क्या है। ( What is Email Marketing ? )
Marketing का मतलब होता है किसी उत्पाद सेवा का प्रचार करना यह कई सारी तरीको से कि जाती है, जैसे Social Media के द्वारा या Online Website के द्वारा य् Blog के द्वारा लेकिन इसे ईमेल के द्वारा भी किया जा सकता है, जब हम किसी चीज़ का प्रचार करने के लिए ग्राहकों को Email भेजते है तो उसे Email Marketing कहा जाता है यह Online electronics तरीके से किया जाता है।
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग क्यों अच्छा है ? Way email maketing is good ?
- Marketing : ईमेल मार्केटिंग कई कारणों से अच्छा है यहाँ हम कुछ कारणों के बारे मे बताने जा रहे है।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग मे लागत कम होती है।
- ईमेल मार्केटिंग सस्ता है इसे आप खुद से भी कर सकते है या यह ईमेल मार्केटिंग एजेंसी के माध्यम से भी किया जा सकता है ईमेल मार्केटिंग व्यवसाय के मालिकों को बहुत कम लागत मे या न के बराबर लागत मे सैकड़ो उपभोक्ताओं तक लोगो तक पंहुचाने मे मदत करती है।
- क्योंकि इसमें आपको सिर्फ इंटरनेट और एक computer या लेपटॉप की आवश्यकता होती है छोटे बिजनेस के लिए यह मार्केटिंग टीवी रेडियो या सीधे मेल जैसे अन्य पारपरिक मार्केटिंग चैनलो की तुलना मे काफी बेहतर विकल्प है।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग मे मापना आसान है ।
- अधिक ईमेल मार्केटिंग उपकरण यह ट्रेक करने की क्षमता प्रदान करते है कि जब आप एक ईमेल भेजते है तो उससे क्या होता है इससे आप विशेष रूप से डिलीवरी रेट, बाउंस रेट, Unsubscriber रेट, किल्क रेट, और ओपन रेट, को ट्रेक कर सकते है यह आपको एक बेहतर समझ देता है कि आपके ईमेल मार्केटिंग अभियान किस तह से कम कर रहा है और किन लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा है इन सभी चीजो को आप अनदेखा नहीं कर सकते है. इनका आपके इंटरनेट मार्केटिंग अभियान मे एक महत्वपूर्ण हिस्सा है आपके ग्राहक रोजाना ईमेल से परेशान हो कर आपके ईमेल को unsubscrine भी कर सकते है इस लिए आपको यह ध्यान रखना होगा की आप बहुत मात्रा मे ईमेल ना करें यह पूरी तरह से आपके ग्राहकों को जानने और उन्हे बेहतर कॉन्टेंट प्रदान करने के लिए है।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग कि पहुँच बहुत अधिक है।
- ईमेल मार्केटिंग थोड़े समय मे बहुत सारे दर्शकों तक पहुँच सकता है और इससे ईमेल प्राप्त करने वाले व्यक्ति मेसेज पर तुरंत कार्य कर सकते है इस अभियान को न्यनतम सॉफ्टवेर, हार्डवेयर और पर्सनल निवेश के साथ लागी किया जा सकता है।
- यह ब्रांड जागरूकता और ग्राहकों के बीच संबंध को बेहतर बनाता है।
- सही विषय और लोगों के साथ नियमित रूप से ईमेल मेसेज भेजने से कम्पनी मे जागरूकता फैलती है और साथ हि इमेज एक परस्परिक संबंध बनाता है जिससे उचित ग्राहकों के बीच संबंध बेहतर बनता है।
Marketing : यह ग्राहकों तक पहुंचने का एक प्रभावी तरीका है।
- कुछ उपभोक्ता ऐसे होते है जिन्हें कुछ विशेष ब्रांड के उत्पाद बहुत पसंद आते है। लेकिन उस ब्रांड के ऑफर या अन्य चीजों के बारे मे उन्हें कम्पनी भी अपने तक नहीं पहुँच पाती है ऐसे मे अदि कम्पनी या ब्रांड ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से लोगों को अपने ब्रांड के बारे मे बताए तो इससे वे कई ग्राहकों तक पहुँचने का एक प्रभावी तरिके भी है ।
ईमेल मार्केटिंग व्यक्तिगत है। जब आप किसी सब्जेक्ट लाइन पर आकर्षक तरिके से एक इमेज मार्केटिंग के प्रयास कर ईमेल भेजते है तो आपके पास ईमेल खोलने वाले प्राप्तकर्ता का 20% बेहतर मौका होता है छोटे व्यवसाय को प्रोत्साहित करने या प्रचार करने के लिए आप अपने ग्राहकों को अपनी कम्पनी की ओर से जन्मदिन की बधाई पिछली खरीद से संबंधित कुछ ईमेल और ब्याज से संबंधित कुछ ईमेल भेज सकते है और जब ग्राहक ईमेल पड़ते है तो इससे आपको फायदा पहुचां सकता है।
इन सभी कारणों से ईमेल मार्केटिंग सुविधा जनक है और यह ग्राहको को आकर्षित भी करता है।
Marketing : ईमेल मार्केटिंग कैसे की जाती है ? How to do E-mail marketing or E-mail Marketing strategy tips ?
- ईमेल मार्केटिंग करना बहुत मुश्किल काम नहीं है यह कुछ निम्न तरीके से कि जाती है, सबसे पहले आप यह निश्चित करें कि आपको ईमेल किस तरह का करना है यानि जैसे अदि आप एक ब्लॉगर है या आपके पास एक वेबसाइट है तो आपको अपने ब्लॉग को पढ़ने के लिए Subscriber बढ़ाने से या अपनी वेबसाइट के लिए ट्रेफिक बढ़ाने से जुड़ी ईमेल बनाने होंगे अदि आपका कोई बिजनेस है तो आपको अपने बिजनेस के उत्पाद का प्रचार करने से जुड़े ईमेल बनाने होंगे इसके आलावा अदि आप किसी कम्पनी के लिए भी ईमेल कर सकते है।
- एक बार आपने यह निश्चय कर लिया कि आपको किस तरह का ईमेल करना है उसके बाद आपको ईमेल Address की सूची तैयार करनी होगी जिसको आप मेल करना चाहते है आपको अधिक मात्रा मे ईमेल करने होंगे इसलिए आपके पास ईमेल एड्रेस की सूची 2 तरिके दे मील सकता है अदि आपके पास एक ब्लॉग या वेबसाइट है तो आप वहां से सूची प्राप्त कर सकते है इसके लिए आपको अपनी साइट मे न्यूजलेटर बिजनेस लगाना होगा या आप अपनी वेबसाइट मे विजिट करने वाले लोगों को कमेंट करने की भी सुविधा दे सकते है जिससे उनका नाम और ईमेल एड्रेस दोनों ही आपके पास आ जाएगी।
- अब हमारे पास ईमेल एड्रेस कि सूची भी है तो अब हमें ईमेल करना शुरू करना होगा किंतु आप इतने सारे ईमेल एड्रेस मे ईमेल कैसे भेजेंगे इसके लिए आपको ईमेल मार्केटिंग टूल्स या सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करना होगा इससे आप आसानी से ईमेल भेज सकते है ये टूल्स सभी Subscribers को एक साथ ईमेल भेजने के लिए ही बनाया जाता है जिसमें आप एक साथ अच्छी टेम्प्लेट बनाकर न्यू पोस्ट की लिंक भी डाल सकते है जब आप इसके माध्यम से ईमेल करेंगे तो आपके ग्राहकों के पास ईमेल उनके नाम से जाएंगे जिसमें वे आकर्षित ह्प्गे और ईमेल को जरूर खोल कर देखेंगे इसमें आपको फायदा होगा।
इस तरह से ईमेल मार्केटिंग की जाती है और इसमें जितने अधिक से अधिक लोग होंगे आपके ईमेल को खोलकर देखेंगे और उसे Subscribe करेंगे या उसमें दी हुई लिंक पर क्लिक करेंगे उतना ही आपको फायदा होगा।
नोट
जब आप अपने ग्राहकों को ईमेल भेजते है तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपका ईमेल ग्राहकों को आकर्षक और अधिकारीत लगे ईमेल ऐसा होना चाहिए कि ग्राहक ईमेल को पढ़ेंने के बाद तुरंत आपको फॉलो करने लगे।
Marketing : सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सेवा कौन सी है ( Best E-mail Marketing Service’s or tool )
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आज कई सारे टूल्स और सेवाएं उपल्ब्ध है यहाँ कुछ सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सेवाएं निम्न है।
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
कॉन्स्टेंट कांटेक्ट ( Constant Contact )
कॉन्स्टेंट कांटेक्ट दुनिया मे सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ती ईमेल मार्केटिंग सेवा मे से एक है यह उपयोग मे सबसे आसान और पहली बार करने वालोंं के लिए बेहतर ईमेल मार्केटिंग सेवा है यह निम्न कारणों से अच्छा है।
- आप इसमें आसानी से अपनी सूची कॉन्टेक्ट्स ईमेल टेम्प्लेटस मार्केटिंग कैलेण्डर और बहुत कुछ मेसेज कर सकते है।
- प्रत्येक रिपोर्टिंग मुफ्त इमेज लाईब्रेरी सूची को अलग अलग फेसबुक विज्ञापन जोड़ना और शोपिफाइ स्टोर्स के लिए शाक्तिशाली ईकॉमर्स सुविधा प्रदान करते है।
- इसके ईमेल प्लस अकाउंट मे कुछ शाक्तिशाली विशेषतये भी शामिल जैसे ईमेल आटोमेशन, सर्वे, कूपन, ऑनलाइन डोनेशन और अपने ओपन रेट को अधिकतम करने के लिए सब्जेक्ट लाइन A/B टेस्टिंग आदि है।
- कॉन्स्टेंट कांटेक्ट लाईव चैट फोन कॉल ईमेल , सामुदायिक सहायता और सहायक संसाधनो की एक बड़ी लाइब्रेरी के साथ अच्छा खासा समर्थन प्रदान करता है।
- यह ऑनलाइन प्रतिक्षण के आलावा पूरे सयुक्त राज्य मे व्यक्तिगत रूप मे लाइव सेमीनर्स भी प्रदान करते है, यह छोटे व्यवसायों को ईमेल मार्केटिंग के बेसिक्स जल्दी से सीखने मे मदद भी करता है और साथ ही अपने व्यवसाय को विकसित करने के लिए इसका उपयोग करना अच्छा है।
- यदि आपका एक छोटा व्यवसाय है जो अधिक लाभकारी नहीं है या आप एक नए ब्लॉगर है तो विशेषज्ञ कॉन्टेस्ट कांटेक्ट का उपयोग करने की सलाह देते है इसका मूल्य निर्धारण बहुत अच्छा है और साथ ही इसका टॉप नोच ऑनबोर्डिंग टीम आपको शी तरिके से इमेज मार्केटिंग के साथ सफलता प्राप्त करने मे मदद करेगी।
इन सभी कारणों से हम्म कॉन्स्टेंट कांटेक्ट से सर्वश्रेष्ठ इमेज मार्केटिंग सेवा कहते है इसमें 60 दिन फ्री ट्रायल और उसके बाद इसकी कीमत 20 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होती है।
ड्रिप ( Drip )
ड्रिप ई कमर्स ब्लॉगर्स और मार्क के लिए एक शाक्तिशाली ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है ये मार्केटिंग आटोमेशन और निजीकरण के आसान बनाने के लिए कई प्रकार के टूल्स प्रदान करते है जोकि इस प्रकार है।
- ये वर्डप्रेस और वूकोमर्स सहित सभी लोकप्रिय वेबसाइट बिल्डरो के लिए बिना जोड़ के अच्छा इंट्रीग्रेशन प्रदान करते है इससे आप आसानी से अपनी वेबसाइट पर साइनअप फॉर्म एड कर सकते है और अधिक लीड्स ले सकते है।
- ड्रिप मे ईमेल सेगमेंट सूची के लिए समूह और एक विशुअल वर्कफ्लो बिल्डर है ये विशेष सुविधाएं आपको अधिक वक्री प्राप्त करने के लिए अपनी ईमेल सूची मे लक्षित किये हुए ग्राहकों तक पहुंचने मे मदद करती है।
- ड्रिप मे लाईव चैट स्पोर्ट, वेबीनार्स आटोमेशन प्रशिक्षण, वीस्तित कॉलेज, मुफ्त गाइड्स और बेहतर Documentation जैसे विकल्प भी है।
- कोई व्यवसायों के लिए ड्रिप का उपयोग किया जाता है क्योकि यह स्मार्ट ईकॉमर्स मार्केटिंग आटोमेशन के साथ व्यक्तिगत स्तर पर प्रतेयक ग्राहकों को इसमें जुड़ने, उन्हें इसमें जोड़े रखने और उनके संबन्ध बनाए रखने मे मदद करता है।
- ड्रिप 100 से अधिक Subscribers के लिए मुफ्त अकाउंट प्रदान करते है इसके बाद इसके प्लान 49 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होते है और साथ ही इसमें सभी सुविधाएं शामिल होती है।
- अदि आप एक ऑनलाइन स्टोर चाहते है और उसमें कुछ advance करना चाहते है तो ड्रिप का उपयोग करना आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है इसकी निजीकरण और आटोमेशन सुविधाएं बेहद शाक्तिशाली है।
अत: यह उन ईकॉमर्स वेबसाइट और व्यपार मालिकों के लिए सबसे अच्छा ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेर है, जोकि अधिक advance टूल्स पसंद करते है।
एवेबर ( AWeber )
एवेबर दुनिया का सबसे पुराना और सबसे लोकप्रिय ईमेल मार्केटिंग सेवा देने वालोंं मे से एक प्लेटफॉर्म है. यह अपने ईमेल मर्केतिङ्को मेसेज करने के लिए छोटे और माध्यम व्यवसायियो के लिए कई प्रकार के टूल्स प्रदान करता है।
- यदि आप पहली बार ईमेल मार्केटिंग कर रहे है तो आप एवेबर के साथ शुरू करे तो आपके लिए यह आसान होगा यह मूल रूप से वर्डप्रेस सहित कई सारे प्लेटफॉर्म से जोता है।
- एवेबर मे लाईव चैट, फोन कॉल, ईमेल सपोर्ट, लाईव वेबीनार्स , और हाउ – टॉस और व्युवेरियल की एक बड़ी लाइब्रेरी भी है।
- एवेबर 30 दिन का निशुल्क परीक्षण प्रदान करता है उसके बाद इसकी कीमत 19 डॉलर प्रतिमाह से शुरू हो जाती है, आप अधिक बचत करने के लिए तिमाही और वार्षिक प्लान के लिए SingUp कर सकते है।
सेंडैइनब्लु ( SendinBlue )
सेंडैइनब्लु व्यवसायों के लिए एक कम्पलीट इस एम इस और ईमेल मार्केटिंग सॉफ्टवेर है यह यूरोप मे सबसे तेजी से बढ़ते ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म मे से एक है. इसमें प्रदान की जाने वाली सुविधाएं इस प्रकार है।
- यह सूंदर अत्यधिक आकर्षिक ईमेल बनाने के लिए बेहतर टूल्स के साथ उपयोग करने मे बेहद आसान प्लेटफॉर्म है इसके सिंपल ड्रैग और ट्रुप टूल्स पहली बार ईमेल मार्केटिंग करने वालोंं के लिए बेहतर है, इसके लिए उनका इस मार्केटिंग मे अनुभवी होना भी जरुरी नहीं है।
- इस मार्केटिंग सेवा मे विगिनर्स फ्रेंड्ली आटोमेशन टूल्स शामिल है जो आपको ट्रेक्शनल ईमेल भेजने वर्कफ्लो बनाने और उपयोग कर्ताओ को Segment करने कि अनुमति देते है यह उसके एआइ एल्गोरिथम का उपयोग करके ईमेल भेजने के लिए सही समय को चुन भी सकता है।
- यह पूरी तरह से मुफ्त ईमेल मार्केटिंग प्लान है यह आपको 300 ईमेल प्रतिदिन की सुविधा देते है, लेकिन आपके सभी ईमेल मे इसकी बॉन्डिंग होगा आवशयक है इमेज भुगतान प्लान 25 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होता है आप अपने अकाउंट मे एस एम एस भी शामिल कर सकते है लेकिन इसकी कीमत आपके भेजने की आवश्यकताओ के आधार पर अलग – अलग हो सकती है।
- यदि आप एक व्यवसाय के मालिक है और एक शाक्तिशाली मार्केटिंग आटोमेशन टुल चाहते है जो ईमेल मार्केटिंग और SMS मेसेज दोनों को जोड़ता है तो उसके लिए Sendinblue टुल सबसे बेहतर है, इस प्लेटफॉर्म का उपयोग करना आसान है और यह आपको एक ही इन्टरफेस से ईमेल और SMS दोनों मेसेज करने की अनुमति देते है।
यह भी पढ़े : How can I earn by opening demat account ? | Angel One Stock | Demate Account | Saving account | Credit Card सल्ल
( Convertikit )
कन्वर्ट किट पेशेवर ब्लोग्गेर्स, लेखकों और मार्केट्स के लिए एक मजबूत ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है. यह प्रयोग करने मे बेहद आसान है और शाक्तिशाली भी है. इसमें निम्न विशेषतये है।
- कन्वर्ट किट मे आपको ईमेल साइन अप फॉर्म के साथ करेंट अपग्रेड और प्रोत्साहन आसानी से प्रदान किये जा सकते है यह ऑटो रिस्पॉन्डर को मेसेज करने मे आसान भी है जो आपको मेसेज करने भेजने की अनुमति देते है।
- कन्वर्ट किट के साथ आप आसानी से उन सन्पर्को से साथ Segment कर सकते है. जो इसमें रूचि रखते है या वे जो इसे पहले खरीद चुके है यह आपको पर्सनल फील करने वाले ऑटो मेरिड ईमेल के साथ कन्वर्शन बढ़ाने मे मदद करता है।
- यह ईमेल आधारित समर्थन प्रदान करता है और यह माह शिक्षा सामाग्री के साथ बहुत बड़ा ज्ञान का आधार है।
- यह ईमेल की कई सुविधाओ मे से कुछ को विशेष रूप से रचना कारो और पेशेवर ब्लोग्गेर्स के लिए डिजाइन किया गया है यही कारण है कि यह मार्केटिंग सेवा उन सभी पेशेवर ब्लोग्गेर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ ईमेल मार्केटिंग सेवा है।
- यह 14 दिन का निशुल्क प्रतिक्षण प्रदान करता है और उनकी कीमत 29 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होती है वे 30 दिन की रिफंड पोलीशि भी प्रदान करते है।
- अदि आप एक ब्लॉगर या कॉन्टेंट क्रिएटर है. तो यह ईमेल मार्केटिंग बहुत अच्छा विकल्प है. यह अडवांस्ड segmental के साथ उपयोग करने मे आसान प्लेटफॉर्म है जो आपके ब्लॉगिंग व्यवसाय जो आगे के लेवल तक ले जाने मे आपकी सहायता करेगा।
मेल चीम्प ( Mail Chimp )
मेल चीम्प मुख्य रूप से दुनिया मे सबसे लोकप्रिय ईमेल मार्केटिंग सेवा देने वालोंं मे से एक प्लेटफॉर्म है. क्योंकि इसमें नियमित रूप से मुफ्त ईमेल मार्केटिंग सेवा प्रदान किये जाते है. इसकी निम्न विशेषतये है।
- मेल चीम्प एक आसान ईमेल बिल्डर ऑटो रिस्पॉन्ड समूहो मे कॉन्टेक्ट का Segmemt और एनालिटिक्स के लिए सिंपल ट्रैकिंग जैसे विकल्प प्रदान करता है।
- यह आपको उपभोक्ताओं के टाइम जोन के आधार पर डिलीवरी समय को सेटअप करने की अनुमति देता है. और इसमें जीयो लोकेशन के आधार पर segment का सेट अप भी कर देता है।
- आप मेल चीम्प को वर्डप्रेस Majeto शोपिफाइ और अन्य प्लेटफॉर्म के साथ आसानी से इंटिग्रेट कर सकते है।
- जब मार्केटिंग आटोमेशन सुविधाओ की बात आती है तो अन्य ईमेल मार्केटिंग जैसे Convertkit या ड्रिप की तुलना मे मेल चीम्प प्लेटफॉर्म काफी सिमित है. पिछले एक दो सालो मे इस मार्केटिंग ने कुछ एडवांस्ड सुविधाएं जोड़ने का प्रयास किया था लेकिन यह अन्य की तुलना साधारण है।
- इस ईमेल मार्केटिंग मे लाईव चैट और एक बड़े ट्यूटोरियल नॉलेज बेसिक का समर्थन करता है. यह हमेशा मुफ्त प्लान प्रदान करता है. जिसमें आप 2000 से 12000 ग्राहकों को ईमेल भेज सकते है।
- इसमें 500 Sunscriber होने पर 10 डॉलर प्रतिमाह भुगतान प्लान होता है. और ग्राहकों मे वृद्धि होने पर इक कीमत भी बढ़ जाती है।
आप अगर Hack Download करने के लिए आए है तो यहां क्लिक करें।
इस तरह से ईमेल मार्केटिंग से लोग अपने वर्तमान के व्यवसाय को बढ़ावा देकर लाभ कमा सकते है. यह ऑनलाइन पैसे कमाने का अच्छा और आसान तरीका है. जिसे आप घर बैठे भी कर सकते है।
अगर आप PUBG Lite क hek को डाउनलोड करने आए है तो यह क्लिक करें।
यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022
यह भी पढ़े : Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022
यह भी पढ़े : SocialGood App Withdrawal 2022 | SocialGodd Best Cryptocurrency Treding App | SocialGood से पैसा कैसे निकले 2022
यह भी पढ़े : How can I earn by opening demat account ? | Angel One Stock | Demate Account | Saving account | Credit Card Sell
यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?
यह भी पढ़े : How can a student start digital marketing? | Online Marketing Jobs kaise kre | Online Marketing jobs कैसे करते है
यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।
यह भी पढ़े : Successful YouTuber कैसे बने 2022