HomeBUSINESSCity Business : शहर जाने वाले ग्रामीण युवा शुरू करें गांव मे...

City Business : शहर जाने वाले ग्रामीण युवा शुरू करें गांव मे शहर के ये 5 व्यवसाय, यकीन मानिये शहर जाना भूल जाएंगे।

City Business

City Business : पांच ऐसे बिजनेस जिसे आप अपने गांव मे शुरू करने के बाद कमा सकते है लाखों रुपए। और इसमें कोई नुकसान नहीं होगा। 

City Business

आज गांव से लोग शहर की ओर जा रहे है इसका मुख्य कारण है शहर मे व्यवसाय के अवसर का होना, शहरो मे व्यवसाय के प्रवधान और गांवो के व्यवसाय के प्रावधानों से तोड़ा अंतर होता है लेकिन ऐसा नहीं है कि गांव के लोगों के लिए व्यवसाय का अवसर केवल शहरो मे है गांव मे नहीं है,

गांव के कुछ ऐसे लोग, जोकि अधिक से अधिक पैसा कमाने के लिए शहर जाने के बारे मे सोच रहे है, तो उसके लिए हम यहाँ कुछ ऐसे बिजनेस आईडीयाज शेयर कर रहे है जिससे वे शहर जाना भूल जाएंगे और गांव मे ही रहकर अपना व्यवसाय जारी रख सकने के बारे मे सोचेगे कौन से है ऐसे व्यवसाय के तरिके जिसमें गांव के लोग के मन मे हो सकता है इतना बड़ा बदलाव, जानने के लिए नीचे दी विन्दुओ पर नज़र डालिये। 

City Business : गांव के व्यापार ( Village Business idea )

गांव से शहर जाने वाले लोगों के लिए शहर न जाकर गांव मे ही रहकर शुरू करने वाले व्यापार के आईडीयास इस प्रकार है। 

City Business : आटा चक्की के व्यापार की शुरुआत। 

शहर मे लोगों के पास इतना समय और जगह नहीं होती है कि वे गेंहू दाल चांवल आदि शहर की चीजे स्टॉक करके रखे इसलिए वे पिसा हुआ आटा धुली और सूली दाले आदि थोडा थोडा खरीदते है लेकिन इसके विपरीत जो लोग गांव मे रहते है वे शहर बाजार से न खरीदते हुए सोसायटी से खरीद कर स्टॉक करके रखते है ऐसे मे उन्हें कुछ आटा पिसवाना होता है इस दौरान गांव मे आटा चक्की की माँग बढ़ती है

आप गांव मे आटा चक्की लगा सकते है आटा चक्की जरुरी नहीं की आप आटा ही पैसे आप आटा के साथ साथ बेसन हल्दी मिर्ची मक्का धनिया आदि भी पिस सकते है इसके लिए आवशयक है कि आप मशीन खरीदे लेकिन आपके पास पर्याप्त बिजली होना आवशयक है गांव मे रहकर ये दुविधा देकर आप प्रतिदिन हज़ार रुपए तक की कमाई कर सकते है। 

छोटे शहर या गांव मे कम लागत मे शुरू करनी वाले विभिन्न बिजनेस आइडियास की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 

City Business : खुदरा दुकान की गांव मे शुरुआत। 

गांव मे एक खुदरा दुकान खोलकर भी एक अच्छे विकल्प के रूप मे सामने आता है ये खुदरा दुकाने कपड़े की दुकान, किराने की दुकान हार्डवेअर की दुकान कोई भी हो सकती है इसके अलावा कुछ सेवा देने वाली खुदरा दुकाने जैसे नई की दुकान कपड़े सिलाई की दुकान आदि भी फायदे देने वाले अच्छे विकल्प मे से एक है आप गांव मे रहकर मिठाई फल और सब्जी की दुकाने लगाकर भी पैसा कमा सकते है ये सभी खुदरा दुकानों की विकल्प गांव मे रहने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है और इन सभी मे आपको लागत भी काफी कम पड़ेगी। 

City Business : थ्रेशिंग  मशीन को किराये पर देने का व्यवसाय। 

यदि आपके पास इतनी पूंजी है कि आप एक ट्रेक्टर या थ्रेशिंग मशीन या बीज बोन वाली मशीन या सिंचाई की मशीन या फिर खेत जोतने मे जो भी मशीनो की आवश्यकता होती है वह सब खरीद सकते है तो इससे आपको पैसे कमाने के लिए शहर नहीं जाना होगा कैसे इसे आप इस तरह से समझ सकते है

कि गांव मे रहने वाले कई लोग होंगे जिनके पास इतने पैसे नहीं होते, वे ये सभी मशीनों को खरीद कर खेती कर सके ऐसे मे किराये से इन मशीनो को उठाकर खेती करते है तो यदि आपके पास ये मशीने होगी तो आप ऐसे लोगों को किराये से  मशीने देखर उनसे पैसे ले सकते है यदि आप विभिन्न तरह की मशीने रखते है तो जाहिर सी बात है कि तो लोग आपके पास ही आएंगे ऐसे मे ये व्यवसाय आपके लिए लखपति बनाने का अवसर पैदा कर सकता है। 

यह भी पढ़े : Business Idea : इस पौधे की खेती करें और बने करोडपति, जानिए क्या है, इसकी खासियत और क्यों है इतनी इस पौधे की मांग इस Market मे ।

City Business : रेशम उत्पाद का बिजनेस। 

रेशम उत्पाद बिजनेस भारत मे कुटीर उद्योग की श्रेणी मे है जहां विभिन्न तरह के रेशम का उत्पाद किया जाता है, आपको बता दे कि रेशम उत्पाद करने के लिए रेशम के कीड़ा का पालन करना होता है, ये कीड़े विभिन्न तरह के भी हो सकते है रेशम के कीड़े का पालन के व्यवसाय मे आपको बहुत कम लागत की आवश्यकता होती है

यह एक कृषि पर आधारित व्यवसाय है अब यदि रेशम की माँग की बात करें तो रेशम के कपड़े लोगों को पहनना काफी पसन्द होते है यह दिखने मे चमकिले रेशेदार लेकिन पहनने मे काफी आरामदायक होता है अत: आप बहुत कम पूंजी लगाकर रेशम का उत्पाद का व्यवसाय शुरू कर सकते है और इसे अपनी आय का साधन बनाये। 

City Business : झाड़ू बनाने का व्यवसाय। 

झाड़ू एक ऐसा प्रोड्क्ट है जो कि हर घर दुकान ऑफिस हर जगह पाया जाता है जिसे लोग सफाई करने मे उपयोग करते है सफाई का काम 1 या 2 दिन का काम तो होता नहीं है सफाई तो रोज़ करनी होती है ऐसे मे इस उत्पाद के खरब होने के चान्स भी काफी कम होते है इसलिए लोग इसे खरीदते भी बहुत है

अब अगर हम्म इस प्रोड्क्ट की बात करें तो इसे बनाने के कई City Business तरिके भी होते है इसे घास नारियल या खजूर के पते कॉर्न हस्त आदि से निर्मित किया जाता है इस व्यवसाय मे आपको न तो बहुत बड़े जगह की इसके आलावा आप इसे अपने हाथो से भी बना सकते है नहीं तो इसे बनाने की मशीन भी बाजार मे मिलती है आप किसी नए तरिके के व्यवसाय को शुरू करने का सोच रहे है तो आप इस व्यवसाय को शुरू कर सकते है यह पैसे कमाने के लिए काफी अच्छा विकल्प हो सकता है। City Business


तो ये सभी व्यवसाय ये अवसर है जो गांव मे रहने वाले लोगों के लिए है जो शहर जाने के बारे मे सोचते है ये सभी अपनी इस सोच को छोड़कर अपने गांव मे रहकर ही काफी पैसा कमाने के माध्यम खोज सकते है। City Business

अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप मुझे एक प्यारा सा Comment कर सकते है। 

अन्य सभी पोस्टो को पढ़ सकते हैं City Business

यह भी पढ़े : YouTube पर सक्सेस होने के लिए क्या करें? | Ek Successful YouTuber kaise bane? 2022

 यह भी पढ़े :  Which app is best for stock investment 2022? | घर बैठे पैसा कैसे कमाए 2022

यह भी पढ़े : SocialGood App Withdrawal 2022 | SocialGodd Best Cryptocurrency Treding App | SocialGood से पैसा कैसे निकले 2022

 यह भी पढ़े : How can I earn by opening demat account ? | Angel One Stock | Demate Account | Saving account | Credit Card Sell

यह भी पढ़े : Top 5 Small Business Ideas for Village and Rural Areas in 2022 | which is profitable business in village?

यह भी पढ़े : How can a student start digital marketing? | Online Marketing Jobs kaise kre | Online Marketing jobs कैसे करते है

 यह भी पढ़े : Business Idea : इस पौधे की खेती करें और बने करोडपति, जानिए क्या है, इसकी खासियत और क्यों है इतनी इस पौधे की मांग इस Market मे ।

यह भी पढ़े : New Business idea : कम लागत मे शुरू करें नमकीन का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों मे कमाई, जानिए कैसे ।

 यह भी पढ़े :  Successful YouTuber कैसे बने 2022 

अगर आपको यह मेरी जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें एक प्यारा सा Comment कर सकते है। City Business

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular