HomeBUSINESSBusiness Rule : हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए तक, कम लागत...

Business Rule : हर महीने कमाएं 1 लाख रुपए तक, कम लागत और छोटी सी दुकान की होगी जरूरत

Business Rule

नई दिल्ली, जुलाई 20। यदि आप कोई व्यापार शुरु करने का विचार कर रहे हैं, तो आज हम आपको ऐसा ही बिजनेस आइडिया दे रहे हैं जिस बिजनेस से आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको एक छोटी सी दुकान की जरूरत होगी, जहां से आप कोकोनट पानी का कारोबार कर सकते हैं। दुकान नारियल के लिए है, इसलिए इसका इंटीरियर और फर्नीचर इसके अकॉर्डिंग होना चाहिए।

Business Rule

Business Rule : जानिए बिजनेस की डिटेल

यह कोकोनट वाटर का कारोबार है लेकिन हाथ ठेले की तरह नहीं है। बहुत से लोगो को यह परेशानी होती है कि वह इतना बड़ा नारियल हाथ में लेकर नहीं पी पाते हैं। इसलिए आप नारियल पानी को पेपर कप में निकालकर पैक करके देंगे और इसी से पैसा कमाएंगे। यदि कोई पीना चाहता है तो सर्व करेंगे या बढ़िया डिजाइन वाले कांच के ग्लास में पेश करेंगे।

शहर में नारियल का कल्चर Business Rule

शहरों में शहर में नारियल का कल्चर बढ़ रहा है। मगर शहर में नारियल तो मिल जाता है, पानी निकाल कर पी भी सकते हैं लेकिन कोकोनट मिल्क नहीं मिलता। आप कोकोनट मिल्क भी पैकेट में पैक कर बेच सकते है। यदि आप अधिक बिजनेस करना चाहते हैं तो कोकोनट ऑयल भी इसमें एड कर सकते हैं। वैसे भी नारियल तेल का मतलब अब सिर्फ पैराशूट नहीं रह गया है। Business Rule

कोकोनट ऑयल की एक बहुत बड़ी रेंज

कोकोनट ऑयल की एक बहुत बड़ी रेंज है। खाना बनाने में भी नारियल के तेल का उपयोग किया जाता है और स्किन के मॉइश्चराइजेशन के लिए इससे बेहतर कुछ है ही नहीं। आपके पास कोकोनट ऑयल की फुल रेंज होना चाहिए। Business rule

कितनी होगी कमाई

इस तरह से आपकी द कोकोनट शॉप आपके इलाके में एक पहचान बन सकती है। साफ सफाई और पूरी प्रोसेसिंग यदि आप किसी फाइव स्टार होटल की तरह रखते हैं तो सड़क के किनारे 40 रु में मिलने वाला नारियल पानी, लोग आपके यहां से 110 रु में खरीदना पसंद करेंगे। बिलकुल वैसे ही जैसे 30 रु की कॉफी सीसीडी में 150 रुपए की खरीदी जाती है। अंतर सिर्फ साफ सफाई, सर्विस देने का तरीका और क्रॉकरी का होता है। Business Rule

आप अगर और भी बिजनेस आइडिया के बारे मे जानना चाहते है तो आप मेरे इस साइट को चेक लड़ सकते है आपको अनेक प्रकार कि बिजनेस की जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपना बिजनेस कम लागत मे शुरू कर सकते है। Business Rule

अन्य पढ़े। 

अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमें एक प्यारा सा कमेंट कर सकते है। 

शिवशंकर कुमार राणा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular