Best Business
Best Business : ऐसे बिजनेस आईडीयज आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ जिसमें आपको निवेश के बारे मे अधिक सोचना नहीं पड़ेगा।
आप अगर एक बिजनेस शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो आप कौन सा बिजनेस शुरू कर सकते है जिसमें आपको कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी, अब कौन सा व्यवसाय है अगर आप जानना चाहते है या आप भी कुछ ऐसे हि व्यवसाय को करने के लिए सोच रहे हैतो आप पढ़े। Best Business
Best Business : बिना किसी प्रकार के निवेश के 5 बिजनेस आईडीयज।
- एक ब्लॉग शुरू कर के आप पैसा कमा सकते है।
आप देखते है कि कई लोग ब्लॉग के माध्यम से अनेक विषयो के ऊपर मुफ्त मे राय विचार और जानकारी देकर अच्छा पिसा कमा रहे है बिना किसी प्रकार के निवेश के Best Business
अगर आप भी ब्लॉग बना कर पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने पसंद और जिसमें आप रूचि रखते है उस विषय के ऊपर ही आप ब्लॉग पर काम करें लेकिन आप यह भी ध्यान रखना है कि जिस विषय पर आप लोगों को जानकारी दे रहे है उस विषय पर लोगो को भी रूचि होना चाहिए तभी आप अपने ब्लॉग के माध्यम से अधिक पैसा कमा पाएंगे। अगर मैं आपको कुछ विषय के बारे मे Example दूँ तो कुछ इस प्रकार है। Best Business
- यात्रा करना।
- भोजन।
- उत्पादों की समीक्षा।
- स्वास्थ।
- सुंदरता।
- खेल।
- लोन की देख – भाल।
- पुस्तक समीक्षा।
अब आप के दिमाग मे एक सवाल होगा कि हमें ब्लॉग के माध्यम से पैसा कैसे मिलेगा तो आप बिना विज्ञापन के पैसे नहीं मिलेगा जैसे कि आपको अपने ब्लॉग के लिए Google Adsense का Approval लेना होगा।
2. Affiliate Marketing.
Affiliate Marketing इंटरनेट पर किसी भी कंपनी के प्रोड्क्ट और सेवाओं को अपने ब्लॉग के माध्यम से बढ़ावा देना ही Affiliate Marketing है।
इसे करने का तरीका है कि आपके पास अगर लॉगो का सपोर्ट है या आपके पास YouTube Channel है और आपके Channel मे अच्छे लोग जुड़े है तो आप उन्हें किसी भी कंपनी का उत्पाद दिखा सकते है और पैसा कमा सकते है।
3. YouTune से पैसा कैसे कमाए।